OTT के कारण Bollywood में घरानों की तानाशाही खत्म हो रही है

पर्यटन नगरी पहुंचे गोविंदा, फिल्म फेस्टीवल का हुआ आगाज

572
OTT के कारण बॉलीबुड में घरानों की तानाशाही खत्म हो रही है

खजुराहो से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

खजुराहो: रविवार से खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल का आगाज हो गया जिसमें पहले दिन मुख्य अतिथि के तौर पर देश के जाने-माने अभिनेता गोविंदा शामिल हुए। फेस्टीवल के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए गोविंदा ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म आ जाने के कारण बॉलीबुड में चलने वाली घरानों की तानाशाही काफी हद तक खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी कई बार ऐसा हुआ है कि बड़ी मेहनत से फिल्म को बनाने के बाद भी इसे थिएटर तक पहुंचाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब ओटीटी प्लेटफार्म पर बहुत सारे कलाकार अपने मन का काम कर रहे हैं। इससे कला जगत को नए प्रतिभाशाली कलाकार भी मिले हैं।

उन्होंने खजुराहो में आयोजित होने वाले इस फेस्टीवल की सराहना की और आयोजक राजा बुन्देला के साथ अपने पुराने संबंधों को भी याद किया। गोविंदा ने कहा कि आज सिनेमा पहले के मुकाबले ज्यादा विस्तृत हो गया है। अब सिनेमा बनाने वाले और देखने वाले दोनों ही ज्यादा समझदार और प्रतिभावान हैं।

 

प्रेस कांफ्रेंस के बाद गोविंदा को फिल्म फेस्टीवल के मंच से लाइफ टाइम अचीवमेंट का सम्मान भी दिया गया।