कांपटीशन के चक्कर में, अंधी रफ़्तार बस,डंपर से टकराई, 17 यात्री हुए घायल,तत्काल घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे विधायक

1218

कांपटीशन के चक्कर में, अंधी रफ़्तार बस,डंपर से टकराई, 17 यात्री हुए घायल,तत्काल घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे विधायक

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी। कांपडीशन के चक्कर में इटारसी से नर्मदापुरम के बीच बसों की अंधी रफ्तार आजकल हादसों का कारण बन रही है। बसों की यह तेज रफ्तार , कहीं भी सड़क पर खड़े यात्रियों को अपनी बस में बैठाने के लिए प्रायः इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखी जाती है। मगर इस तरफ कभी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया। बसों की इस अंधी रफ्तार को अनदेखा करने के चलते आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। प्लैटिनम रिसोर्ट के सामने अंधी रफ्तार से दौड़ रही एक बस ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे डंपर को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार करीब 17 यात्री घायल हो गए, वही डंपर का चालक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

WhatsApp Image 2022 11 09 at 8.46.07 PM 1

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल की तरफ से बस क्रमांक mh-04-g -9451 तेज रफ्तार से इटारसी की तरफ आ रही थी। यह बस जब प्लेटिनम रिसोर्ट के सामने पहुँची तो उसने एक वाहन को ओवरटेक किया और उसी दौरान इटारसी से नर्मदापुरम की ओर जा रहे डंपर mp 05 g 8109 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इस टक्कर में बस में करीब 40 यात्रियों को चोटें आई जिन्हें एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से शासकीय अस्पताल लाया गया। 40 में से 17 यात्रियों को ज्यादा चोटे आई जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी कर दी गई। हादसे में डंपर चालक संजीव कौल निवासी पानादेह जिला सीहोर स्टीयरिंग में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया है।उसे बमुश्किल बस से निकाला गया। घायल ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस के स्टाफ विश्राम अहिरवार,राजकिरण व्यास, संजय लुटारे और देवीलाल की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के तुरंत बाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल अपने सामने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद विधायक डा. शर्मा, घायल यात्रियों को देखने, एसडीएम एमएस रघुवंशी, एस डी ओ पी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान आरटीओ निशा चौहान, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा नेता देवेंद्र पटेल के साथ अस्पताल पहुंचे व हर एक घायल से मिले व डॉक्टर्स से उनके स्वास्थ्य के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर,उनका अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2022 11 09 at 8.45.59 PM

दुर्घटना में घायलों के नाम

गोविंद कुमार राजस्थान, सुंदरलाल मेहरागांव, बबलू नोदा राजस्थान, निरंजन नोदा गुना, शुभम चौहान महाराष्ट्र,बबलू नोदा,राजस्थान, रवींद्र शाह जिला बैतूल, मुन्नीलाल बैतूल, संजय चौहान बैतूल, कुसुम बाई गोमतीपुरा सुखतवा, पार्वती कोठी बाजार नर्मदापुरम, सुरेश बाथरे सरदार नगर, इमरत लाल कलमेशरा, कैलाश यादव कलमेशरा, प्रभुलाल राजस्थान, गुलाब सहेली केसला, भैया लाल जिला सीहोर, रविशंकर यादव दीवान कालोनी, जीजा बाई यादव दीवान कालोनी इटारसी, श्यामल विश्वास चोपना, कलावती सैनी बालाजी मंदिर इटारसी, कंचन बाथरी इटारसी, रितु मालवीय,7 वर्ष, बैतूल, भारती,पार्थ मालवीय,8 वर्ष, विक्की मालवीया बैतूल, अमीर घोड़ाडोंगरी, लखनलाल जिला रायसेन, बसंत उइके बुदनी, तुलसी वर्मा बंगली कालोनी खेड़ा, भागीरथ केवट सरदार नगर शाहगंज, सोनम चौरे गरीबी लाइन इटारसी, रामगोपाल सहेली केसला, उमंग रैकवार , गरीबी लाइन।

बस और डंपर की टक्कर में करीब 40 यात्रियों को चोटें आई हैं। उनमें से 17 को ज्यादा चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें असप्ताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। बाकियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। मामले में प्रथम दृष्टया बस चालक की चूक होने की बात सामने आ रही है–रामस्नेही चौहान, टीआई, इटारसी।

बसों की टाइमिंग मिलाने के चक्कर में दौड़ लगाने की जानकारी मीडिया से मिल रही है। हम इस मामले को दिखवा लेते है। इस मामले में जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी–निशा चौहान, आरटीओ,नर्मदापुरम*