मंत्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर के कॉलेज में हुए 1.58 करोड़ के विकास कार्य,3. 87 करोड़ के नवीन भवन की स्वीकृति

उच्च शिक्षा मंत्री यादव और मंत्री सिलावट करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण और नवीन भवन का भूमि पूजन

368

मंत्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर के कॉलेज में हुए 1.58 करोड़ के विकास कार्य,3. 87 करोड़ के नवीन भवन की स्वीकृति

इंदौर:

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालय सांवेर के लिये स्वीकृत एक करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से दो मंजिला नवीन कम्प्यूटर लेब का निर्माण, बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण एवं पुराने भवन का रिनोवेशन कार्य किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री श्री सिलावट 02 दिसम्बर 2022 को शासकीय महाविद्यालय सांवेर में प्रात: 11 बजे उक्त विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से 03 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से कक्षाओं हेतु 06 अतिरिक्त कक्षों के नवीन भवन की स्वीकृति शासन मिली है, जिसका भूमिपूजन भी मंत्रीद्वय द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 16 लाख रूपये की लागत से कक्षाओं में फर्नीचर का कार्य कराया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मंत्री श्री सिलावट द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान अर्जन एवं अध्ययन में सुविधा हेतु महाविद्यालय के ग्रंथालय को लगभग 1500 पुस्तकें भेंट की गई है। वर्तमान सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में लगभग 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम. बी.एस.सी., बी.कॉम. (कम्प्यूटर), एम.ए. में समाजशास्त्र, हिन्दी, राजनीति शास्त्र की कक्षाएं संचालित हो रही है।