पेट्रोल- डीजल के अचानक रेट घटने से इंदौर के पेट्रोल पम्प् मालिको को लगा 6 करोड़ रुपये का फ़टका

911
Petro Product Rates Down : M

 

इंदौर से प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट

इंदौर: सरकार द्वारा पिछले हफ्ते के आखरी दिन शनिवार को वाहनो में इस्तेमाल होने वाले ईंधन ,ऑइल पेट्रोल -डीजल पर से अचानक एक्साइज ड्यूटी घटाने के चलते इंदौर सहित जिले के पेट्रोल व डीजल पम्प मालिको को लगभग 6 करोड़ रुपये का फ़टका लगा है। पेट्रोल -डीजल की कीमते घटने से जंहा जनता व वाहन मालिकों में राहत है तो वंही , सरकार के इस कदम से उनको लाखो रुपये का घाटा होने पेट्रोल पम्प संचालक नाराज है।

पम्प मालिको का कहना है पेट्रोल -डीजल की कीमते घटाने सम्बन्धित सरकार का फैसला वाकई में जनहित में है मगर सरकार जब भी कीमते बढ़ाती है तो 30 पैसे तो कभी 40 पैसे या 50 पैसे बढ़ाती है यानी बढ़ने वाली कीमते तो 1 रुपये से भी कम पैसे बढ़ती है मगर यह पहली बार हुआ है कि पेट्रोल की कीमते 9 रुपये 50 पैसे ऒर डीजल की कीमत 7रुपये 70 पैसे कम कर दी गई है। इससे पेट्रोल पम्प संचालक को तगड़ा फ़टका लगा है।

*एक दिन 6 लाख लीटर पेट्रोल ,10 लाख लीटर डीजल की खपत*

इंदौर पेट्रोल पम्प मालिको के एसोसिएशन के मुताबिक पेट्रोल- डीजल की जिस दिन एक मुश्त कीमते घटाई गई उस दिन शनिवार था व अगले दिन रविवार था चूंकि रविवार को ऑइल डिपो बन्द होने के कारण हर पेट्रोल पम्प संचालको ने बम्फर स्टॉक एडवांस में खरीद रखा था। हर पेट्रोल पम्प के पास रोज की खपत के हिसाब से 15 से बीस हजार लीटर पेट्रोल डीजल का स्टॉक हमेशा जमा रहता है। मगर जिस दिन कीमते घटाई गयी उस दिन अगले दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण डबल स्टॉक जमा कर रखा था।।इंदौर जिले में एक दिन में लगभग 6 लाख लीटर पेट्रोल व 10 लाख लीटर डीजल की खपत होती है।

*शहर सीमा में 100 तो जिले में 290 पम्प* 

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अनुसार

शहर सहित सारे इंदौर जिले में 290 पेट्रोल पंप है। जिसमे से शहर में लगभग 100 तो वंही शहर की बाहरी सीमा में 190 यानी इंदौर जिले में लगभग 290 पेट्रोल पम्प है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के पैट्रोल पम्प संचालित है। सबसे ज्यादा पेट्रोल पम्प ,इंडियन ऑयल कम्पनी के तो सबसे कम भारत पेट्रोलियम कम्पनी के है। इन सभी पेट्रोल पम्प संचालक को इतना ज्यादा नुकसान हुआ है कि सभी पम्प मालिको 3 से चार महीने पीछे चले गए है ।

*सुबह 6 बजे से लागू होती कीमते*

पेट्रोल पम्प मालिको का कहना है कि पेट्रोल डीजल के रेट भले कम हो या ज्यादा पम्प मालिक को, पेट्रोल पर लगभग 3 रुपये प्रति लीटर तो वंही डीजल पर लगभग 2 रुपये ही मुनाफा मिलता है। पेट्रोल -डीजल जितना सस्ता होता है तो हमारी सेल भी बद्व जाती है। यानी हमारा मुनाफा बढ़ जाता है। कई लोग हमारे ऊपर आरोप लगाते है कि जब कीमते घटती है तो हम अगले दिन सुबह , नए रेट से पेट्रोल डीजल बेंचते है। जब कीमते बढती है तो रात 12 बजे से ही बढ़ी हुई कीमत ग्राहकों से वसूलने लगते है। जबकि ऐसा कतई नही है , क्योकि साल 2017 के बाद से रात 12 बजे कीमतों में बदलाव का नियम बदल गया है। अब नई कीमते सुबह 6 बजे से ही लागू होती है।