रोड शो में तेज ब्रेक में लगे झटके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन का सीना गाड़ी के अगले हिस्से से टकराया

1151

रोड शो में तेज ब्रेक में लगे झटके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन का सीना गाड़ी के अगले हिस्से से टकराया

 

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के साथ शिवपुरी जिले के पिछोर में रोड शो के दौरान एक घटना हो गई। दरअसल वे रोड शो में अपनी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगा दिए. झटके के कारण उनका सीना गाड़ी के अगले हिस्से से टकरा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इसी दौरान वे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भी जायजा लेने पहुंचे, जहां वे ओपन गाड़ी में सनरूफ में से समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. वे वाहन में खडे होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इसी दौरान महा आर्यमन सिंधिया की कार में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार एकदम से रुक गई। तेजी से ब्रेक लगने के कारण महा आर्यमन सिंधिया संभल नहीं पाए और उनका सीना कार से टकरा गया। वे नीचे झुके और बाद में सहज होकर दोबारा लोगों की तरफ हाथ हिलाने लगे।

पता चला है कि कुछ देर बाद उनके सीने में दर्द होने लगा तो उन्हें सीटी स्केन के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ और बताया गया है कि आधे घंटे बाद वापस आ गए और स्वस्थ बताए जा रहे हैं।