भोपाल और RKMP स्टेशन पर त्यौहारों के मौसम में रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसेगा शिकंजा, 22 सितंबर से 2 चरणों में चलेगा अभियान

295

भोपाल और RKMP स्टेशन पर त्यौहारों के मौसम में रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसेगा शिकंजा, 22 सितंबर से 2 चरणों में चलेगा अभियान

 

भोपाल। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे आने वाले त्योहारों और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बिना टिकट और अवैध यात्रा पर सख्ती करने का निर्णय लिया है। भोपाल और RKMP स्टेशन पर निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की जाएंगी। वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगे।

भोपाल रेलवे मंडल में यह अभियान 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तथा 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करते हुए टिकट प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है और अवैध यात्रा को रोकना है। इसके तहत जोनल रेलवे अपने स्तर पर कदम उठाएंगे। इसके अलावा रेलवे एक्ट 1989 के प्रावधानों के तहत बिना वैध टिकट या प्राधिकरण यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*आपातकालीन और आरक्षित कोटा की जांच* 

वरिष्ठ नागरिक, कैंसर मरीज और अन्य विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए आरक्षित कोटा में किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए गहन जांच की जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि केवल पात्र यात्री ही इन कोटों का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा यात्री अपनी छूट के लिए वैध प्रमाण पत्र दिखाने के लिए बाध्य होंगे। रेलवे ने चेतावनी दी है कि छूट का गलत उपयोग पाए जाने पर संबंधित यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 *अतिरिक्त काउटंर खोले जाएंगे* 

अभियान के दौरान यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे और सभी एटीवीएम मशीनें कार्यशील रहेंगी ताकि यात्रियों को टिकट खरीदने में कोई परेशानी न हो। वहीं, रेलवे यात्रियों को अधिकृत मोबाइल एप, आइआरसीटीसी वेबसाइट और रेलवे काउंटर से ही टिकट खरीदने के लिए प्रेरित करेगा। इसका उद्देश्य डिजिटल माध्यमों से टिकट खरीदने की आदत को बढ़ावा देना और अवैध यात्रा को रोकना है।