महाकाल लोक के लोकार्पण के वक्त प्रदेश भर में होंगे पूजन-कार्यक्रम

611

महाकाल लोक के लोकार्पण के वक्त प्रदेश भर में होंगे पूजन-कार्यक्रम

भोपाल: उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार के लिए बने महाकाल लोक के लोकार्पण के मौके पर प्रदेश भर में पूजन कार्यक्रम करने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कलेक्टरों से कहा है कि जिलों के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में 11 अक्टूबर को कार्यक्रम किया जाना है। सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से की जाए। इसी दिन सायंकाल 5 बजे आमजन के सहयोग से दीपों के प्रज्जवलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें आसपास के श्रद्धालु सम्मिलित हों। मंदिर प्रांगण अथवा मंदिर के पास किसी यथोचित स्थान पर टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था भी हो ताकि महाकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनसमूह देख सकें। इस आयोजन में मंदिर प्रबंध समितियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से आवश्यक सहयोग लिए जाने की अपेक्षा की गई है।