Dy CM Action: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लिया एक्शन, जारी रहेगा डॉ. अरूणा कुमार का अटैचमेंट
भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने डॉ. श्रीमती अरुणा कुमार, प्राध्यापक, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की सेवाओं के संबंध में जारी आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए है।
शुक्ल के निर्देश के बाद राज्य शासन द्वारा कल जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। डॉ. अरूणा कुमार, प्राध्यापक, स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग का संलग्नीकरण संचालनालय, चिकित्सा शिक्षा में यथावत रहेगा।
बता दें कि हमीदिया चिकित्सालय में डॉ कुमार की वापसी के बाद जूनियर डॉक्टर ने फिर से हड़ताल कर दी थी। पूर्व में भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के बाद ही डॉक्टर कुमार को हटाया गया था फिर से उन्हें वापसी तबादला होने पर डॉक्टर में रोष था।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि संवेदनशील विषय एवं लंबित जाँच संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही की गई है।