Dy CM Delhi Manish Sisodiya Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

1027

Dy CM Delhi Manish Sisodiya Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले शराब नीति के मामले में सीबीआई ने उनसे कोई 8 घंटे पूछताछ की थी।

बताया गया है कि CBI जांच के दौरान एक अधिकारी ने सिसोदिया का नाम लिया था जिसके आधार पर उनसे पूछताछ की गई और फ़िर गिरफ्तारी की गई ।

जांच में शामिल होने के लिए घर से निकलने के पहले सिसौदिया अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद रोड शो करते हुए वे CBI दफ्तर पहुंचे थे। उनके हजारों समर्थक भी उनके साथ थे और वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ज्यादा विरोध को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और आप सांसद संजय सिंह सहित कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है।