E-Attendance is Mandatory : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य किया! 

शिक्षक संगठनों में आक्रोश, कलेक्टर से मिलने की तैयारी, अभी भोपाल से आदेश नहीं आए!

268

E-Attendance is Mandatory : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य किया! 

Indore : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार मंडलोई ने 14 जुलाई को आदेश जारी कर जिले के सभी शासकीय शिक्षक और अतिथि शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया। आदेश के तहत अब शिक्षकों की उपस्थिति हमारे शिक्षक ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी और वेतन चेक-इन एवं चेक-आउट के आधार पर ही आहरित होगा। इस निर्देश के बाद संकुल प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया है कि वे इसे सख्ती से लागू करें।

हालांकि इस निर्णय को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी है। उनका कहना है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने पूर्व में स्पष्ट किया था कि ई-अटेंडेंस पर कोई निर्णय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के आधार पर ही लिया जाएगा। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग ने सिर्फ अतिथि शिक्षकों की ई-अटेंडेंस अनिवार्य की है, लेकिन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों पर यह लागू करना उचित नहीं माना जा रहा।

शिक्षक संगठनों ने निर्णय को जल्दबाजी बताया है और कलेक्टर से इस विषय पर चर्चा के लिए मिलने की बात कही है। मामला अब शिक्षकों की नाराजगी और प्रशासनिक निर्णय के बीच संतुलन का बनता नजर आ रहा है।