E-Attendance is Mandatory : ‘हमारे शिक्षक’ ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म पर ई-अटेंडेंस दर्ज करना अनिवार्य, आदेश जारी!

जिन स्कूलों में ई-अटेंडेंस दर्ज नहीं होगी, उन स्कूलों में प्राचार्य को जवाबदेह माना जाएगा!

336

E-Attendance is Mandatory : ‘हमारे शिक्षक’ ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म पर ई-अटेंडेंस दर्ज करना अनिवार्य, आदेश जारी!

Bhopal : लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों की उपस्थिति से जुड़ा बड़ा आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार सभी प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों को ‘हमारे शिक्षक’ ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म पर शिक्षकों की ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करना होगी।

संचालनालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अनेक संस्थाओं में अब भी ई-अटेंडेंस दर्ज नहीं हो रही है, जिससे निगरानी और रिपोर्ट तैयार करने में कठिनाइयाँ आ रही हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विद्यालय में उपस्थित शिक्षक का ई-अटेंडेंस दर्ज करना अनिवार्य है। जिन संस्थाओं से अटेंडेंस नहीं दर्ज की जाएगी, उन्हें जवाबदेह माना जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिले के सभी विद्यालयों में ई-अटेंडेंस की व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें। इसके लिए मॉनिटरिंग तंत्र को भी मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, पोर्टल पर दर्ज की जा रही उपस्थिति की नियमित समीक्षा करने को कहा गया है। संचालनालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है, तो संबंधित संस्था और प्राचार्य/प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की पारदर्शी उपस्थिति व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हमारे शिक्षक’ ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। इस पोर्टल से अब शिक्षकों की उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज होगी, जिससे अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी भी तत्काल उपलब्ध रहेगी।