E-Matrimonial Fraud : शादी की वेबसाईट पर विदेशी बनकर ठगी का कारनामा!

नाइजीरिया के इस गिरोह से जुड़ी भारतीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया

693

E-Matrimonial Fraud : शादी की वेबसाईट पर विदेशी बनकर ठगी का कारनामा!

Bhind : मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पति और पत्नी का ये गिरोह बिल्कुल नए ढंग से फ्रॉड करता था। पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक और उसके साथियों को पहले ही पकड़ लिया था, बाद में उसकी भारतीय पत्नी को नोएडा को पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के पास ‘जीवनसाथी डॉट कॉम’ में फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगने की शिकायत पहुंची थी। भिंड निवासी फरियादी ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें जीवनसाथी डाट कॉम में हिमांशु राजपूत के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाने को जानकारी दी गई थी। फरियादी ने बताया कि साइट पर आपस में बातचीत शुरु हुई। कुछ दिन उसने विदेश से भारत आने की बात कही। फिर बताया कि वह विदेश से भारत आ रहा था, पर हवाईअड्डे पर कस्टम डिपार्टमेंट ने सामान ज्यादा होने के कारण उसे रोक लिया है। उसके पास भारतीय करेंसी नहीं है। यदि कुछ पैसे भेज दें, तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इस तरह छल पूर्वक अलग-अलग खातों में अलग-अलग समय पर 4.85 लाख रुपए जमा करा लिए। बाद में शंका होने पर उसने संपर्क खत्म कर लिया।

फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण की विवेचना के दौरान पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें नाइजीरिया के जूलियस को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने बताया था कि उसने लोगों के खाते खरीदे, जिनमें धोखाधड़ी की राशि मंगाई जाती थी। बाद में इसे एटीएम के माध्यम निकाल लिया जाता था।

इस पूरी वारदात में पल्लवी उर्फ सोनिया सोनवाल जो जोन जूलियस की पत्नि हैं, पति के लिए सीधे-साधे लोगों से खाते खरीदने तथा एयरपोर्ट ऑथोरिटी अधिकारी सोनिया बताकर पीडित को डरा धमकाकर पैसे मंगवाती थी। आरोपी जोन जूलियस की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी सोनिया उर्फ पल्लवी फरार चल रही थी। वह अपना नाम और पता बदलकर रह रही थी। पुलिस टीम ने कई बार उसे पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन पल्लवी हमेशा निवास स्थान बदलती रही। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थाने और सायबर सेल टीम को रवाना किया गया। सूचना में बताए स्थान जेपी अमन सेक्टर 151. टॉवर 19 फ्लेट 1205, नोयडा (UP) पर दबिश देकर आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने बताया कि ईद पते पर वह अपनी बहन के नाम से रह रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भिंड ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पल्लवी सीधे-साधे लोगों के बैंक खाते 10 से 20 हजार रुपए में खरीदकर 1 लाख से 1.50 लाख रुपये में नाइजीरियन फ्रॉड करने वालों लोगों को बेच देती थी। अभी उससे आगे की पूछताछ जारी है।