E Vidhansabha के लिए MP को हर संभव सहयोग मिलेगा-मेघवाल

275
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

E Vidhansabha के लिए MP को हर संभव सहयोग मिलेगा-मेघवाल

भोपाल: केन्द्रीय विधि एवं संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि ई विधानसभा के लिए मध्यप्रदेश को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को मंत्रालय की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।
भारत सरकार संसदीय मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय ई विधानसभा कार्यशाला का समापन केन्द्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल द्वारा किया गया। मेघवाल ने राज्य विधानमंडल प्रमुख सचिव और सचिवों से कहा कि नेवा परियोजना का कार्यान्वयन राज्यों की विधायिका में शीघ्र किया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कार्यशाला में बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्यों से प्रश्न, ध्यानाकर्षण, आवेदन वन अन्य जनहित संबंधी सूचनाओं को आॅनलाईन प्राप्त कर शासन के विभागों से आॅनलाईन ही जानकारियां लेने तथा कार्यवाहियों के कम्प्युटरीकरण में अग्रणी है तथा ई विधान परियोजना का प्रस्ताव अध्यक्ष के अनुमोदन से शासन के पास विचाराधीन है। इसके प्राप्त होते ही केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय से अनुबंध कर कार्यान्वयन हेतु तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।