Eagle Gang : ईगल गैंग के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग कर धमकाने वाला पकड़ाया!

1461

Eagle Gang : ईगल गैंग के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग कर धमकाने वाला पकड़ाया!

Ratlam : 7 फरवरी को फरियादी अमृतलाल चोरसिया पिता बाबुलाल चौरसिया ने शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरे व्हाटसअप मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज व वाईस रिकार्डिंग भेज कर डराते-धमकाते हुए मुझसे रुपए कि मांग कि जा रही हैं, जो अपने आप को ईगल गैंग का सदस्य बताता हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 78/2024 धारा 507,384 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस की विवेचना में सायबर सेल कि मदद से आरोपी सुरज सिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान 25 निवासी नयागांव राजगढ को पकड़ा। आरोपी से पुछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार करते पुछताछ में बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता है एवं दोस्तों से डेढ लाख रुपए का कर्जा कर रखा हैं। मैं अमृतलाल चौरसिया को जानता हुं कि वह प्रोपर्टी का काम करता हैं। जिस वजह से कर्जा चुकाने को लेकर मैंने अपने आपको ईगल गैंग का सदस्य बताकर व्हाटसअप पर अमृतलाल चौरसिया को डरा-धमकाकर 2 लाख रुपए कि मांग की थी। पुलिस ने आरोपी सुरज सिंह चौहान पिता रतनसिंह चौहान को 13-फरवरी -2024 को जोधा बाग के सामने मैन रोड से पकडा।

बता दें कि आरोपी पर पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, सउनि रायसिंह रावत, विकास बौरासी, मनमोहन शर्मा सायबर सेल, इमरान खान व आरक्षक अर्जुन खिंची का सराहनीय योगदान रहा।