
पहले मिलते थे 1850 अब मिलेगा 45 हजार रुपए वेतन,कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बेटी को सौंपा आदेश
छतरपुर। जिला स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में एक बेटी योगिता निगम अपने पिता सुनील कुमार निगम सचिव ग्राम पंचायत सिलावट जनपद राजनगर की समस्या लेकर पहुंची। उन्होंने कलेक्टर पार्थ जैसवाल को बताया कि उनके पिता लंबे समय से समयमान वेतनमान के लाभ के लिए परेशान है।
कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला पंचायत सीईओ नमः अरजरिया को निर्देशित किया जिससे तत्काल रूप से सुनील निगम सचिव ग्राम पंचायत सिलावट का समयमान वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया। कलेक्टर ने स्वीकृत पत्र बेटी को सौंपा। बेटी योगिता ने पिता का समयमान वेतनमान स्वीकृत होने पर खुशी जताई और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिला स्तरीय छानबीन समिति की अनुशंसा के आधार पर सुनील कुमार निगम सचिव ग्राम पंचायत सिलावट का समयमान वेतनमान 1 अप्रैल 2008 से स्वीकृत किया गया है। सुनील निगम को पिछले 11 साल से 1600+250 रुपए मिलाकर कुल 1850 रुपए मानदेय प्राप्त होता था। अब उन्हें लगभग 45 हजार रुपए का वेतन मिलेगा।





