
Earthquake Again in Delhi-NCR : दो दिन में दूसरी बार दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस हुए!
New Delhi : दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार शाम 7.49 पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 आंकी गई। इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था। पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है, जब दिल्ली वालों ने भूकंप के झटके महसूस किए। झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
दिल्ली में गुरुवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 आंकी गई थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था।
छह माह में एनसीआर में चौथी बार झटके
छह माह में दिल्ली और एनसीआर में चौथी बार भूकंप के झटके आए। इससे पहले 19 अप्रैल और 17 फरवरी को भी भूकंप आया था। फिर 10 जून को ही इसके झटके महसू किए गए थे। सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं।
एनसीएस के निदेशक ओपी मिश्रा ने बताया था कि भूकंप के केंद्र के आसपास की भूगर्भीय संरचना विषमतापूर्ण होती है। भूगर्भ में चट्टान, तरल पदार्थ, पानी इत्यादि मौजूद होते हैं। पहले इसके आसपास के इलाके में झील और कई जल स्त्रोत थे। वर्तमान में भूगर्भ में मौजूद चट्टानें कमजोर हो गई हैं। इससे जमीन के भीतर तनाव और हलचल बढ़ने से आसपास की चट्टानें जल्दी टूट जाती हैं और भूकंप के रूप में ऊर्जा निकलती है।





