Earthquake: कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती , 5.2 रही तीव्रता, अफगानिस्तान में था केंद्र

1052

Earthquake: कश्मीर से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती , 5.2 रही तीव्रता, अफगानिस्तान में था केंद्र

देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई. #Punjab और हरियाणा में भूकंप के झटके, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके, भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान रहा

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आज भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए. ​राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई. कंपन इतना तेज था कि लोग डर के मारे घरों से निकलकर सड़कों और खुले क्षेत्रों की ओर भागे. भूकंप का केंद्र जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र से 71.17 डिग्री पूर्व और 36.64 डिग्री उत्तर में था. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 70 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह करीब 10.19 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. इसी का असर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुआ.