Earthquake in Dhar : इंदौर के साथ धार में भी धरती कांपी, कोई नुकसान नहीं!

1169

Earthquake in Dhar : इंदौर के साथ धार में भी धरती कांपी, कोई नुकसान नहीं!

Indore : धार में भी आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा पर था। जिसका असर इंदौर में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के ये झटके दोपहर 12.54 बजे के करीब रिकार्ड हुए।

ठीक इसी समय इंदौर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। लोगों ने बताया कि घरों का सामान हिलने से उन्हें पता चला। फिर लगा कि ये तो भूकंप के हलके झटके हैं। पर, कुछ ही देर में सब कुछ सामान्य हो गया। किसी घर के क्षतिग्रस्त होने या कोई नुकसान जानकारी नहीं हैं। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए। कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा, फिर, सब कुछ सामान्य होने के बाद लोग अपने घरों में चले गए।