Earthquake in Japanजापान में आया 7.5 तीव्रता का भूकंप,जारी हुआ सुनामी का अलर्ट
Earthquake in Japan: भूकंप उत्तरी मध्य जापान में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 थी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया है।ए साल पर जापान से एक चिंता करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद कई झटके महसूस किए गए। इससे देश के पश्चिमी तट के एक बड़े हिस्से में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, यह भी जानकारी सामने आई है कि इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की सुनामी की लहर टकरा गई है। फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों को तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।
जापान में 7.6 तीव्रता का बहुत तेज भूकंप आया है। इस वजह से सुनामी की चेतावनी जारी जारी की गई है। इस शक्तिशाली भूकंप से धरती में जोरदार कंपन हुई। नए साल के पहले दिन ही भूकंप खतरे की घंटी की तरह है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र रिंग ऑफ फायर में था। सुनामी की चेतावनी के बाद तटीय क्षेत्रों के लोगों से कहा गया है कि वे घरों को खाली कर दें। भूकंप के बाद समुद्र का जलस्तर भी बढ़कर खतरनाक स्तर तक चला गया है।
Roads and #houses are severally #damaged after the devastating #earthquake of 7.6 magnitude in Western part of the #Japan … #Tsunami #earthquakeinjapan #NewYear2024 #日本アニメトレンド大賞 #日本代表 #日本 pic.twitter.com/NBqOC1EV3T
— Geography🌏🏞️ (@GeoStatics7372) January 1, 2024
जापान में भूकंप आने के बाद सुनामी एलर्ट- भारतीय दुतावास ने भारतीय नागरिको के लिए इमरजन्सी नंबर जारी किये #Japan #India #Sunami #earthquake #earthquakeinjapan https://t.co/akHX9btAQo
— Bharat J Panchal (@bjpanchal64) January 1, 2024
Roads and #houses are severally #damaged after the devastating #earthquake of 7.6 magnitude in Western part of the #Japan … #Tsunami #earthquakeinjapan #NewYear2024 #日本アニメトレンド大賞 #日本代表 #日本 pic.twitter.com/NBqOC1EV3T
— Geography🌏🏞️ (@GeoStatics7372) January 1, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह भूकंप उत्तरी मध्य जापान में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.6 थी। बताया गया है कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में जारी की गई है।
富山市 萩浦橋 津波到達中 pic.twitter.com/5TJkH4E1Mx
— 鈴木 一 (@hioooomn) January 1, 2024
बता दें कि जापान में बहुत ज्यादा भूकंप आते हैं। इसकी वजह जापान का रिंग ऑफ फायर पर बसा होना है। दुनिया के 90 प्रतिशत भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। मौसम विभाग से जुड़े जापानी अधिकारियों ने बताया है कि सुनामी की वजह से समुद्र की लहरें 5 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। इस वजह से लोग जल्द से जल्द उंचाई वाले स्थानों पर चले जाएं।
#Japanese #earthquake filmed inside a parking #garage #earthquakeinjapan #japan pic.twitter.com/mM9agFmXVf
— Oʂɯαʅԃσ Rσყҽƚƚ (@oswaldosrm) January 1, 2024
एक रिपोर्ट के मुताबिक होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जांच कर रहा है। वहां की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुकुशिमा परमाणु संयंत्र पर भी नजर रखी जा रही है। जापान में 2009 में बड़ी सुनामी आने की वजह 9 तीव्रता का भूकंप ही था। इससे भारी तबाही मची थी.
Tsunami advisery for japani people in the western region of Japan after horrible #earthquake of 7.6 magnitude in #Japan .. #NewYear2024 #earthquakeInJapan #日本アニメトレンド大賞 #日本代表
#日本武道館 #日本アニメトレンド大賞 #BREAKING #news #disaster pic.twitter.com/a65PXMH2Ro— Geography🌏🏞️ (@GeoStatics7372) January 1, 2024
Severe earthquake in Japan whose magnitude is approxed 7.6 in ritcher schale. #japan #earthquake #earthquakeinjapan #日本アニメトレンド大賞 #日本#tsunami #NewYear2024 #BREAKING #news #nature pic.twitter.com/mkFszBzPPt
— Geography🌏🏞️ (@GeoStatics7372) January 1, 2024
Sensitivity of Collector : कलेक्टर ने घायल युवक को एम्बुलेंस रुकवाकर अस्पताल भिजवाया! देखिए VDO