Earthquake in Khandwa : खंडवा में भूकंप के झटके महसूस हुए, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले!

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मांपी गई!

555

Earthquake in Khandwa : खंडवा में भूकंप के झटके महसूस हुए, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले!

Khandwa : शुक्रवार सुबह करीब 9:05 बजे खंडवा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। लोगों ने इसे महसूस किया और तत्काल घरों से बाहर भागे। लाल चौकी और आस पास के कई गांवों और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने इस तरह के झटके महसूस किए। इससे लोगों में डर का माहौल है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मांपी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है। इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। एनसीएस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी सूचना साझा की है। कहा गया कि अफरा तफरी से बचने के लिए रहवासियों को खुले इलाकों में जाना चाहिए ताकि जनहानि को टाला जा सके।

सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट बजे के आसपास भूगर्भीय हलचल महसूस हुई। कहीं दूर से जैसे बम विस्फोट की आवाज भी आई। इसके बाद रहवासी इलाकों में भूकंप के झटकों की कंपन महसूस हुई। इस घटना के अचानक घटने से लोगों के बीच डर का माहौल है।

खंडवा शहर और आसपास के कई गांव और हाउसिंग बोर्ड की एलआईजी कॉलोनी, कीर्ति नगर, नवकार नगर, गुलमोहर कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक आदि जगहों पर इस घटना का प्रभाव देखा गया। रहवासियों ने भी इसकी पुष्टि की।

लाल चौकी से एक व्यक्ति के चाय पीने के दौरान कंपन के साथ प्याला हाथ से छूट गया। कीर्ति नगर की एक गृहणियां कंपन महसूस होने पर घरों से बाहर आ गई। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अचानक धरती हिलने के कारण शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों के लोगों में हड़कंप का माहौल है। जानकारों ने अप्रत्याशित रूप से आई इस आपदा के समय लोगों को संयम से काम लेने की अपील की है।