Earthquake : UP के कई इलाकों में देर रात जमीन कांपी, सहमकर लोग बाहर निकले 

भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई, 20 सेकंड तक झटके महसूस हुए 

754

Earthquake : UP के कई इलाकों में देर रात जमीन कांपी, सहमकर लोग बाहर निकले 

Lucknow : देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लखनऊ समेत कई जिलों में इस तरह के झटके महसूस किए गए। झटका इतना तेज था कि लोगों ने इसे गहरी नींद में भी महसूस किया। कई लोग घरों से बाहर भी निकल आए। देर रात करीब 1.12 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई है। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर-उत्तर पूर्व में 82 किमी की गहराई में था।

लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में यह भूकंप ऐसे वक्त में आया, जब लोग देर रात गहरी नींद में सोए थे। इन इलाके में देर रात जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। हालांकि, भूकंप के तेज झटके में अब तक किसी नुकसान की खबर नहीं है।  मगर इस भूकंप से लोग सहमे हुए दिखाई दिए।

कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप का यह झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कई सामान देर तक हिलते रहे। जन्माष्टमी होने की वजह से कई लोग देर रात पंडालों और घरों में जगे हुए थे। जैसे ही भूकंप आया, लोग सहमे हुए सड़कों पर निकल आए। लखीमपुर खीरी में भी 20 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 1:15 पर आए भूकंप के झटके से लोग सहमे दिखे और घबराकर घर से बाहर निकले। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भूकंप के दौरान घर में खड़ी कार हिलती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि पूरे तराई के इलाके में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।