Earthquake : बिहार के अररिया में धरती कांपी, तीव्रता 4.3 मापी गई!

अंडमान, निकोबार और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए!

283

Earthquake : बिहार के अररिया में धरती कांपी, तीव्रता 4.3 मापी गई!

Patna : राज्य के अररिया जिले में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के ये झटके सुबह करीब 5.35 मिनट पर आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके
रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात 2. 26 मिनट पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस कियए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही थी। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र कैंपबेल खाड़ी से 220 किलोमीटर उत्तर में जमीन की सतह से करीब 32 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप से जान-मान के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप का यह तीसरा झटका महसूस किया गया।

नेपाल में भी धरती कांपी
पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से 140 किमी पश्चिम में गोरखा जिले के बलुवा क्षेत्र में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:50 बजे आया। अधिकारियों के अनुसार, पड़ोसी लामजुंग और तन्हु जिलों में भी 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।