Earthquake tremors in Indore : इंदौर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता
Indore : आज सुबह 4.53 बजे भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने ये जानकारी दी। बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र इंदौर से 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में पाया गया , अभी तक प्रदेश में भूकंप से कोई जनहानि की खबर नहीं है। वहीं, ज्यादातर लोगों को यह महसूस भी नहीं हुआ है। स्थानीय अधिकारियों भी अभी भूकंप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
भूकंप के झटके वाला यह इलाका निमाड़ कहलाता है। इसमें कई जिले आते हैं। नेशनल सेंटर पर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किलोमीटर अंदर था। वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। सुबह की वक्त होने की वजह से लोग ज्यादातर लोग जाग गए थे। झटके महसूस होने के बाद खलबली मच गई।