दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। यह भूकंप काफी तगड़ा था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर सोमवार को भूकंप के झटके महससूस किए गए। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस किए गए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार की रात को 11.39 बजे चीन के दक्षिणी झिंजियांग में भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप के झटके चीन के अलावा कजाकिस्तान, ताजिकिस्कान, किर्गिस्तान, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी लगे।
आज रात 11.39 बजे चीन के दक्षिणी झिंजियांग में रिक्टर स्केल पर 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र https://t.co/YMkZchrWlf pic.twitter.com/IlysN5nvkB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
इसी महीने 11 जनवरी को आया था भूकंप
11 जनवरी, 2024 को दोपहर में 02 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई, इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। भूकंप के झटके महसूस होने पर तुरंत लोग ऑफिस और घर से बाहर निकल आए।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में पीएम मोदी ने किया पूजा-अनुष्ठान