EC orders suspension of 2 IAS Officers: मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक के दो IAS अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बृहन्न बेंगलूरु महानगर पालिका में तैनात एस रंगप्पा, विशेष आयुक्त और उप आयुक्त के श्रीनिवास को मतदाता सूची में कथित हेरफेर के आरोप है। आयोग ने शिवाजी नगर, चिकपेट और महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के शत प्रतिशत जांच के आदेश दिए हैं।
बताया गया है कि इन क्षेत्रों की मतदाता सूचियो के पुनरीक्षण के काम में एक निजी ट्रस्ट को शामिल किया गया था। आयोग ने रंगप्पा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। बताया जाता है कि ट्रस्ट के कर्मचारी अपने को सरकारी अधिकारी बता कर मतदाताओं से निजी जानकारी प्राप्त कर रहे थे।