EC Press Conference : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज संभव, चुनाव आयोग की साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस!
मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और वायनाड के उपचुनाव की घोषणा भी संभावित!
New Delhi : चुनाव आयोग आज मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान भी चुनाव आयोग कर सकता है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकते है। चुनाव आयोग ने बकायदा पत्र जारी कर बताया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव और मतगणना की तारीख का ऐलान किया जाएगा।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव होने हैं। महाराष्ट्र में 26 नवंबर को और झारखंड में 29 दिसंबर को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हर बार आयोग सरकार के कार्यकाल खत्म होने के 45 दिन पहले आचार संहिता लागू करता है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल के लिहाज से देखें तो अब सिर्फ 40 दिन ही बचे हैं।
चुनाव आयोग कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा। दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाती है। इस दौरान महाराष्ट्र में काम करने वाले बिहारी वोटर्स अपने घर चले जाते हैं। देव दीपावली भी नवंबर में है। इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव शुरू कर सकता है। इससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिलेगा।
एमपी, यूपी और वायनाड में उपचुनाव
चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों और वायनाड में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने जब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, उसी समय उन्होंने बताया था कि अभी कई राज्यों में प्राकृतिक आपदा आई हुई है, इस कारण अभी उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया जा सकता। जैसे ही हालात सामान्य हो होंगे, चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी। ऐसे में संभावना है कि चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है।
Also Read: Power Company’s Strictness: अब बिजली बकायादारों के बैंक खाते होंगे सीज
मध्यप्रदेश में उपचुनाव की 2 सीटें
मध्य प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है। इनमें एक है बुधनी जहां से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव जीते थे और फिर केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने से उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया। दूसरी सीट विजयपुर है जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास रावत चुनाव जीते थे और बाद में भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा एक सीट बीना भी है, लेकिन वहां के उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ने के बाद अभी तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं, इसलिए वहां चुनाव कराना प्रस्तावित नहीं है।