ECI’s Big Action: लोकसभा चुनाव – 5 राज्यों के 5 जिलों के DM और 9 जिलों के SP हटाए गए!

623

ECI’s Big Action: लोकसभा चुनाव – 5 राज्यों के 5 जिलों के DM और 9 जिलों के SP हटाए गए!

नई दिल्ली: इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया (ECI) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 राज्यों के 5 जिलों के DM और 9 जिलों के SP को हटाने के आदेश जारी किए हैं।

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट डायरेक्टर मीडिया अनुज चांडक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के SP, पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का,जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटिया के SSP, वेस्ट बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व वर्धमान और वीर भूमि जिलों के DM , उड़ीसा में ढेंकनाल के DM और देवगढ़ और कटक ग्रामीण क्षेत्र जिलों के SP के साथ ही पंजाब में SSP भटिंडा और असम में SP सोनितपुर को भी हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Screenshot 20240321 120351 963

Screenshot 20240321 120402 973

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इन अधिकारियों का हटाने का निर्णय चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में लिया गया जिसमें दोनों इलेक्शन कमिश्नर्स ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद थे।

 

प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया है कि इन राज्यों की सरकार को यह निर्देश दिए गए हैं कि इन अधिकारियों का तत्काल तबादला आदेश जारी करें और इससे कमिश्नर को भी अवगत कराएं।