ECO Silencer Thief : इको कारों के साइलेंसर चुराने वाले 5 को पकड़ा!

इसके साइलेंसर में प्लेटिनम होने से कई वारदात की

709

Indore : पुलिस ने इको (ECO) गाड़ियों के साइलेंसर चुराने वाली गैंग के पांच सदस्यों की गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने धारदार हथियार और चोरी किए साइलेंसर भी जब्त किए। बदमाशों ने 25 से ज्यादा साइलेंसर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। अब पुलिस इनसे अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

कनाड़िया पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ बदमाश मित्रबंधु नगर में नेक्सा शोरूम में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने दो टीमें बनाकर कर मौके पर दबिश दी और पांच आरोपी बिलाल,अकरम, कल्लू, वाहिद और समीर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी खजराना इलाके के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। ये चोर इको गाड़ी के साइलेंसर चोर गिरोह के हैं। आरोपियों ने साइलेंसर चोरी की 25 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला किया।

इको कार में लगने वाले साइलेंसर में प्लेटिनम पदार्थ रहता है, कीमती होता है। इसलिए ये बदमाश उसी गाड़ी के साइलेंसर चुराकर बेचते थे।
गिरोह से पुलिस ने चोरी किए साईलेंसर भी जब्त किए। आरोपी लाखों रुपए में ये साइलेंसर दिल्ली के एक व्यापारी को बेचते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले व्यापारी के पकडे जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।