ED Against Jacqueline’s Bail : ED ने जैकलीन फर्नांडिस की जमानत का विरोध किया!

जांच के दौरान देश से फरार होने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हो सकीं।

517

New Delhi : सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को इस मामले में दिल्ली कोर्ट की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जैकलीन पर चौंका देने वाले आरोप लगाए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि अभिनेत्री देश से भागना चाहती थीं। लेकिन, LOC जारी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकीं। ED ने जैकलीन की जमानत का भी विरोध किया है।

इससे पहले सुनवाई खत्म करते हुए कोर्ट ने अभिनेत्री की अंतरिम राहत बढ़ा दी है। मामले में अगली सुनवाई 10 नवंबर को होना है। दिल्ली कोर्ट में जैकलीन की रेगुलर बेल की अर्जी पर ED ने अपना जवाब दाखिल कर जमानत देने का विरोध किया है। अपने जवाब में ED ने कई बड़े खुलासे किए हैं। ED ने कहा कि सुकेश से मिले गिफ्टों और पैसों को जैकलीन ने खूब एन्जॉय किया और अपने परिवार के लोगों को भी करवाया।

WhatsApp Image 2022 10 22 at 10.35.18 PM

ED ने यह भी कहा कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने मोबाइल से डेटा डिलीट किया और जांच के दौरान देश छोड़कर फरार होने की कोशिश भी की थी। लेकिन, LOC जारी होने के कारण कामयाब नहीं हो सकीं। जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया, जब भी सबूत दिखाकर या अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई तभी कबूल किया।

ED ने कहा कि जैकलीन का बर्ताव जांच के दौरान ठीक नहीं रहा, वो सबूतों और गवाहों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इन्हीं दलीलों के साथ ED ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर जैकलीन को जमानत देने का विरोध किया है।