ED Arrests Son Of A Leader: दिल्ली आबकारी घोटाले में एक बड़े नेता का पुत्र गिरफ्तार

782

दिल्ली आबकारी घोटाले की आंच तेलंगाना से होते हुए आंध प्रदेश तक पहुंच गई है। ED ने वाईएसआर कांग्रेस के सांसद युवजन श्रमिक रयतु के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि मंगुटा ने दिल्ली की आप सरकार को नयी आबकारी नीति बनाने मे भूमिका निभाई थी और पैसों के बंदरबांट में भी उसका हिस्सा था। मंगुटा का हैदराबाद में कई सालों से शराब का व्यापार है और दिल्ली में भी उसका यही धंधा था।

कुछ हफ्तों पहले ही ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की पुत्री कविता के आडिटर से भी पूछताछ की थी। बुधवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने आडीटर बुच्ची बाबू गोरांतला को जांच एजेंसियों की रिमांड पर भेज दिया।