ED call Jacklin : 200 करोड़ की ठगी का मामला, चौथी बार बुलाने पर ED पहुंची जैकलीन फर्नांडीस

941

ED call Jacklin : 200 करोड़ की ठगी का मामला

Mumbai : जैकलीन फर्नांडीस 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंची। उन्हें चौथी बार सम्मन दिया गया है। उन्हें ठगी के एक मामले में बतौर गवाह बुलाया गया है। ED ने ठग सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ की ठगी के मामले में जैकलीन को तलब किया था।

ED call Jacklin

ED ने जैकलीन से तीन साल की उनकी बैंक स्टेस्टमेंट और डेबिट क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट्स भी साथ लाने को कहा। इससे पहले ED टीम चार बार से जैकलीन से पूछताछ की कोशिश कर चुकी है। लेकिन, जैकलीन नहीं रही थी।

ED call Jacklin
ED call Jacklin

जैकलीन को इससे पहले 25 सितंबर,15 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को ED के दफ्तर में तलब किया गया था। ED ने इस मामले में 30 अगस्त को जैकलीन का बयान दर्ज किया था। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया जा रहा है।

ED call Jacklin

जैकलीन मामले में एक गवाह हैं। एजेंसी इसकी जांच कर रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच क्या कोई वित्तीय लेनदेन नहीं हुआ था!

Also Read: यूपी: महिलाओं पर प्रियंका का दांव: कितनी जमीन, कितना सोचा? 

श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन को सलमान खान का करीबी माना जाता है। जैकलीन के पिता श्रीलंका के रहने वाले हैं और माँ मलेशियाई हैं। जैकलीन के पिता संगीतकार और माँ एयर होस्टेस थी।