ED Raid at CM’s OSD Residence: ED ने CM भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया

554
ED Raid at CM's OSD
ED Raid at CM's OSD

ED Raid at CM’s OSD Residence: ED ने CM भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया

रायपुर। रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निकट अधिकारियों और कारोबारी के घर पर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड की खबरें आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ED की टीम रायपुर और भिलाई में कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार ED ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है.

बताया जा रहा है कि ED सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है।

पता चला है कि ED सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी पहुंची है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ED प्रदेश में लगातार छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ED अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

E-Tendering Case : MP के बहुचर्चित ई-टेंडरिंग मामले में मैक्स मंटेना को हाइकोर्ट से क्लीन चिट! 

पूर्व CM की पौत्र वधु इंजीनियर रोशनी यादव 24 अगस्त को ज्वाइन करेंगी कांग्रेस