ED Raid : सुरेंद्र संघवी के घर और दफ्तर पर ED का छापा! 

जमीन के कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले, ED जांच में शामिल! 

1223

ED Raid : सुरेंद्र संघवी के घर और दफ्तर पर ED का छापा! 

Indore : ज़मीन घोटाले में लिप्त रहे इंदौर के चर्चित बिज़नेस मैन और भूमाफ़िया सुरेंद्र संघवी के इंदौर स्थित निवास, ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापे की कार्रवाई की! हाल ही में सुरेंद्र संघवी और उनके सुपुत्र प्रतीक संघवी ने जमीन के एक मामले में हाईकोर्ट  से अग्रिम ज़मानत करवा ली थी!

सूत्रों के मुताबिक़ छापा की कार्रवाई परिजनों के आपसी विवाद के तहत की गई शिकायत के संदर्भ में दीपक मद्दा को लेकर की जा रही है। क़रीब डेढ़ दर्जन अफ़सर संघवी के ठिकानों पर मौजूद हैं। गुरुवार अलसुबह से यह कार्रवाई शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार कनाडिया रोड स्थित संघवी के घर और दफ्तर एक अलावा भोपाल और दिल्ली में भी ED के अधिकारी जांच में जुटे हैं।

जमीन के कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने के बाद ED इस जांच में शामिल हुआ है। सबूत इकट्ठे करने ED संघवी के घर तक पहुंच गया। सुरेंद्र संघवी के भाई पंकज संघवी कांग्रेस के नेता है और वे कांग्रेस के टिकट पर सांसद और महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं।