ED Raid : सीनियर IAS समेत छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में ED की छापेमारी

नेताओं और कारोबारियों के यहां भी दबिश डाली गई!

551

ED Raid : सीनियर IAS समेत छत्‍तीसगढ़ के कई शहरों में ED की छापेमारी

Raipur : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कई टीमों ने आज सुबह कोयले के अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 10 जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS पी अम्बलगन के रायपुर और भिलाई आवास, कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और कारोबारियों के ठिकानों पर ED की यह छापेमारी चल रही है। ED की टीमों ने रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की। कारोबारियों के अलावा अफसरों और राजनीतिकों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए।

शुक्रवार सुबह हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में साथ ही शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। जिन घरों में ये रेड चल रही है, उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग रहते हैं।

ईडी की 20 टीमें शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में ही होटलों में रुक गई थी। उन्होंने सुबह से अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी छापेमारी किन-किन लोगों के घरों में चल रही है। इसका खुलासा ईडी ने नहीं किया है।