ED Raid : डेयरी प्रोडक्ट कारोबारी के भोपाल समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी!

EOW के छापे में खामियां मिलने के बाद मामला ED के पास पहुंचा!

151

ED Raid : डेयरी प्रोडक्ट कारोबारी के भोपाल समेत कई ठिकानों पर ED की छापेमारी!

 

Bhopal : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय और कंपनी के मालिक के आवास पर छापा मारा। कंपनी के मुरैना, सीहोर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। डेयरी प्रोडक्ट कारोबारी किशन मोदी सीहोर जिले में पनीर की एक बड़ी फैक्ट्री चलाते हैं। यहां से कई अरब देशों में डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई किए जाते हैं। वह भोपाल में शाहपुरा में स्थित मोदी भवन में रहते हैं, जहां ईडी की कार्रवाई जारी है।

कुछ दिनों पहले सीहोर स्थित फैक्ट्री और शाहपुरा स्थित आवास पर आयकर विभाग ने भी छापेमारी की कार्रवाई की थी। मुरैना जिले में गणेशपुरा में स्थित कंपनी मालिक के पिता राजेंद्र मोदी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा। मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर ईडी घर में घुसी और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर रही है। घर के बाहर सीआरपीएफ और मुरैना सिटी कोतवाली का बल तैनात है। दल के साथ एक महिला अधिकारी भी शामिल है। कंपनी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश में कारोबार चलाने का आरोप है। इसके अलावा दूसरे देशों की कई एजेंसियों ने अमानक खाद्य पदार्थों को लेकर केंद्र सरकार से शिकायत की थी।

IMG 20250130 WA0013

ईडी को ईओडब्ल्यू ने पत्र लिखा

राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने जयश्री गायत्री फूड के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जानकारी साझा की थी। जब छापा मारा गया तो जयश्री गायत्री फूड को लेकर कई चौंकाने वाली सामने आई थी, जो फर्जी दस्तावेजों से जुड़ी मिली। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विदेशों में अरबों रुपये का कंपनी का कारोबार है। इसकी जांच के लिए ईडी को पत्र लिखकर दस्तावेज सौंपे गए थे। ईडी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापे की कारवाई को अंजाम दिया।

डेयरी प्रोडक्ट बनाती है कंपनी

जयश्री गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट बनाती है, जिसके प्रोडक्ट कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। ईडी की टीमें विदेशी निवेश सहित अन्य मामलों की शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंची। कंपनी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने भी 6 महीने पहले छापा मारा था।