ED Raids on Liquor Scam : ₹70 करोड़ के आबकारी चालान घोटाले में ED का इंदौर भोपाल और जबलपुर में छापा!

ईडी की 18 टीम ने आबकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकाने पर छापेमारी की!

340
ED Raids on Liquor Scam

ED Raids on Liquor Scam : ₹70 करोड़ के आबकारी चालान घोटाले में ED का इंदौर भोपाल और जबलपुर में छापा!

Indore : ₹71 करोड़ के फर्जी बैंक चालान घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह बड़ी छापामार कार्रवाई की। ये घोटाला शराब कारोबारियों और आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ, जिसमें फर्जी चालानों के जरिए शराब की बिक्री हुई। ईडी की 18 टीमों ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आबकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। बताया गया कि इस घोटाले की राशि 72 से 100 करोड़ रुपये के बीच संभावित है।

जानकारी के अनुसार, यह घोटाला शराब कारोबारियों और आबकारी अधिकारियों के गठजोड़ से फर्जी चालानों के जरिए किया गया। 6 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की और आबकारी आयुक्त से 5 बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। मिली जानकारी को ईडी ने अधूरी बताकर दोबारा पूरी जानकारी मांगी।

Also Read: भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध

ईडी की जांच में सामने आया कि77 शराब कारोबारियों ने बैंक में मात्र 10 हजार रुपये जमा कराए और षड्यंत्रपूर्वक चालानों में इसे 10 लाख रुपये दिखाकर वेयरहाउस से देसी व विदेशी शराब उठा ली। इस गड़बड़ी से कारोबारियों को भारी मुनाफा हुआ। जबकि, सरकार को 1% इनकम टैक्स और 8% परिवहन शुल्क का करीब 97.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कुल 194 फर्जी चालानों के जरिए यह घोटाला अंजाम दिया गया। आबकारी आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ी गड़बड़ी 2015 से 2018 के बीच इंदौर जिले में हुई। जांच में सामने आया कि इंदौर में कूटरचित चालानों के जरिए शासन को 42 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया।

इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि इस घोटाले में आबकारी अधिकारियों की ठेकेदारों के साथ संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा सरकार ने आईएएस स्नेहलता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक विभागीय जांच समिति भी बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी। अब इस मामले में आज ईडी की टीम ने इंदौर के साथ-साथ भोपाल और जबलपुर में भी आरोपियों के ठिकानों पर रेड की है।

Also Read: Pak Citizens Return : वतन वापसी की चेतावनी के अंतिम दिन 237 पाकिस्तानी लौटे!