ED Seized SE’s Property : PWD के SE की 2.5 करोड़ की संपत्ति ED ने जब्त की, उन पर कई गंभीर आरोप!

उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे, जांच में घोषित आय और संपत्ति में भारी अंतर पाया! देखिए, इस कार्रवाई पर ED का 'एक्स' स्टेटमेंट!   

500

ED Seized SE’s Property : PWD के SE की 2.5 करोड़ की संपत्ति ED ने जब्त की, उन पर कई गंभीर आरोप!

Bhopal : पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर दीपक असाई की चल-अचल संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर में आ गई। इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई। ईडी ने 1.05 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इसकी वैल्यू लगभग 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया कि दीपक असाई लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), भोपाल में अधीक्षण अभियंता (SE) और प्रभारी मुख्य अभियंता (In-charge C) के रूप में कार्यरत थे। उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और जांच एजेंसियों को संदेह है कि उन्होंने अपनी सरकारी पोस्ट का दुरुपयोग करके यह अवैध संपत्ति अर्जित की, जिसके लिए ईडी ने ये कार्रवाई की है।

घोटाले का खुलासा ऐसे हुआ 

पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों में अक्सर बड़ी सरकारी परियोजनाओं के ठेके और बजट से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। दीपक असाई के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें थीं, जिसके बाद उनकी संपत्तियों की जांच शुरू हुई। जांच में उनकी घोषित आय और संपत्ति में भारी अंतर पाया गया, इसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त कर लिया।

कई अफसर ईडी के रडार पर

कथित भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों पर ईडी लगातार कड़ी नजर रख रही है। हाल के वर्षों में मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सरकारी अफसरों पर भ्रष्टाचार और काली कमाई के मामलों में कार्रवाई हुई। सरकार अब अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं, ताकि सरकारी पैसों का दुरुपयोग रोका जा सके।