GST में ED का हस्तक्षेप ना हो,कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ ने DM को सौंपा ज्ञापन

599

GST में ED का हस्तक्षेप ना हो,कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ ने DM को सौंपा ज्ञापन

Ratlam : GST नेटवर्क को प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट में शामिल करने से व्यापारियों में रोष हैं। इस संशोधन को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को मप्र.कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 8.38.02 AM

ज्ञापन में मांग रखी गई कि GST नेटवर्क को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में शामिल करना अनुचित हैं। एक्ट के इस संशोधन को तत्काल वापस लेते हुए निरस्त करना चाहिए।इसके साथ ही शहर के व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्रों में बाहर से आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था और महिलाओं के लिए कोई सुविधा घर नहीं हैं,जिसका भी शीध्र समाधान किया जाए।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 8.36.24 AM

यह रहे मौजूद
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट,कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विशाल डांगी,उपाध्यक्ष सोनू व्यास, बाबू सेठ पिरोदिया, महामंत्री पियुष बाफना, प्रकाश लोढा,मनोज शर्मा,रूपेश नागौरी,धर्मेंद्र मंडवारिया,अवीजित सुराणा,मंत्री सुनील डांगी, सौरभ अग्रवाल और शहर कांग्रेस संगठन मंत्री मांगीलाल जैन उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन महामंत्री धर्मेंद्र मंडवारिया ने किया।