ED Summons IAS Officer: 23 जनवरी को उपस्थित होने के आदेश
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के 2015 बैच के अधिकारी रामनिवास यादव को प्रवर्तन निदेशालय ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नोटिस जारी कर 23 जनवरी को एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने का आदेश किया है।
बता दें कि झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े अवैध माइनिंग और मनरेगा फंड के घोटाले के संबंध में पूर्व में 11 मई 2022 को ED पहले ही एक सीनियर IAS अधिकारी को गिरफ्तार कर चुका है और उनसे इंटेरोगेशन के बाद अब रामनिवास यादव को नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि रामनिवास यादव साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर रहे हैं और ईडी ने अपने चार्जशीट में इस बात का हवाला दिया है कि यादव के कार्यकाल में ही अवैध खनन और परिवहन हुआ है।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जो ED की कस्टडी में हैं, ने पिछले माहों में महू में रामनिवास यादव से कई बार मोबाइल पर चर्चा की है