ED summons Suresh Raina: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED का समन !

567
ED summons Suresh Raina

ED summons Suresh Raina: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED का समन !

नई दिल्ली: क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की चल रही जांच में तलब किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एप से जुड़े मामले में बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।  रैना 13 अगस्त ED  के समक्ष कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि रैना को 1xBet नामक एप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए 13 अगस्त को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस एप से जुड़े हैं। ईडी अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान इस एप से उनके संबंधों को समझने की उम्मीद है। बता दें कि, एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।