
‘छांगुर बाबा’ पर ईडी का शिकंजा: यूपी-मुंबई में 14 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी, 100 करोड़ से ज्यादा की संदिग्ध फंडिंग का सुराग
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और मुंबई में आज (17 जुलाई 2025) तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धर्मांतरण व हवाला के बड़े नेटवर्क के सरगना जलालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ के 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू हुई, जिसमें बलरामपुर के उतरौला और आसपास के इलाकों में 12, और मुंबई में दो स्थान शामिल रहे। टीमों ने उसकी कोठियों-मकानों का कोना-कोना खंगाला और सैकड़ों दस्तावेज जब्त किए। तहसील कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है- जल्द ही और भी अफसर दायरे में आ सकते हैं।

ईडी को जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और गिरोह के करीब 40 बैंक खातों में कुल 100 से 500 करोड़ रुपये तक विदेशी फंडिंग आई, जिनका इस्तेमाल धर्मांतरण व हवाला लेनदेन में किया जाता था। एजेंसी ने मुंबई निवासी शहजाद शेख से भी पूछताछ की, जिसके बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का सुराग मिला है। जांच एजेंसियों को शक है कि ये रैकेट देश के कई हिस्सों तक फैला है और बड़ी संख्या में विदेशी पैसे का नेटवर्क इसके पीछे है।
यूपी एटीएस इससे पहले ही छांगुर बाबा, उसके बेटे और सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ईडी सभी खातों, मनी ट्रेल और विदेशी सोर्स की गहराई से पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच में साफ है कि धर्मांतरण रैकेट के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला का बड़ा खेल चल रहा था।
पूछताछ और छापों का सिलसिला जारी है- एजेंसी अन्य जिलों में भी कार्रवाई कर सकती है।





