ED निलंबित IAS और CA से 2 दिनों तक फिर करेगी पूछताछ, विशेष अदालत ने दी मंजूरी

सीएम की चेकबुक और पासबुक पंकज मिश्रा के पास से बरामद

687
 अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। मई महीने में ईडी की टीम नेआईएएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी की थी।

सीएम की चेकबुक और पासबुक पंकज मिश्रा के पास से बरामद

ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान ईडी को पंकज मिश्रा के ठिकाने से सीएम का चेकबुक और पासबुक भी मिला है। हालांकि सीएम की ओर से इस संबंध में ईडी को यह बताया गया है कि चुनाव के दौरान ये चेकबुक उन्हांेने पंकज मिश्रा के पास रखे थे।

रांची स्थित प्रवर्त्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने निलंबित आईएएस और सीए सुमन कुमार से ईडी को दो दिनों के लिए पूछताछ की मंजूरी दे दी है। विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत से ईडी की ओर से याचिका दाखिल कर न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल से पूछताछ की अनुमति मांगी गई थी।

अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ईडी को पूछताछ के लिए मंजूरी दे दी है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने अदालत में पक्ष रखा, जबकि सुमन कुमार की ओर से अधिवक्ता शंभु अग्रवाल ने बहस की।ईडी ने बीते छह मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। ईडी पहले भी दोनों से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। ईडी को बेहिसाब पैसे और आय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकद बरामद किया था। दोनों उस वक्त से होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है। हालांकि तबीयत बिगड़ने के बाद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का इलाज रिम्स के पेईंग वार्ड में चल रहा है।

अवैध खनन घोटाले में ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी पूछताछ कर चुके है। विगत 17 नवंबर को ईडी की टीम ने करीब 10 घंटे हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी। वहीं यह भी चर्चा है कि हेमंत सोरेन को फिर से ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए बुला सकते हैं। पिछले दिनों ईडी के अधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ में कई सवाल किए थे, जिनमें से कुछ का सवाल और संपत्तियों का ब्यौरा हेमंत सोरेन ने बाद में देने की बात कही थी।

इस IAS अफसर की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 1 साल के लिए बढ़ी 

जज का अहसान उतारते मंत्रीजी