Education, Health Are Children’s Rights : जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम क्लासिक के बेनर तले स्कूल के बच्चों को उनी कपड़े वितरित!

85

Education, Health Are Children’s Rights : जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम क्लासिक के बेनर तले स्कूल के बच्चों को उनी कपड़े वितरित!

शिक्षा-स्वास्थ्य हर बच्चे का अधिकार, भीषण सर्दी के चलते शीत प्रकोप का जतन!

Ratlam : जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम क्लासिक के तत्वावधान में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत ग्राम बर्डिया (मोरवनी) और धामनिया स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूलों में मंगलवार को अध्ययनरत 100 बालक-बालिकाओं को ऊनी स्वेटर, मोजे व बिस्किट वितरित किए गए ताकि शीतऋतु की वजह से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आए। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष अभय मूणत ने बच्चों को कहा कि ये स्वेटर केवल ऊनी धागे नहीं हैं ये हमारे आशीर्वाद और स्नेह का प्रतीक है। सेवा प्रकल्प प्रमुख जयंतीलाल जैन ने बर्डिया स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह और शाला शिक्षकों को धन्यवाद प्रदान किया कि उन्होंने यह सेवा कार्य करने का अवसर दिया और सहयोग किया।

WhatsApp Image 2025 12 18 at 3.39.01 PM 1

इस अवसर पर शिक्षकगण रितेश राठौड़, गोपाल सिंह मेरावत, शहनाज अली, योजना शर्मा, राधा चावडा, तुलसी बारोठ व सरोज जोशी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में ग्रुप सचिव संजय बाफना, जिनेन्द्र जैन, दिलीप गेलड़ा, रितेश लोढ़ा, दिलीप मामा, जय गंग व अजय जैन की सक्रिय भागीदारी रही। संचालन संजय बाफना ने तथा आभार महेंद्र सिंह राजपूत ने माना!

WhatsApp Image 2025 12 18 at 3.39.02 PM