शिक्षा वह माध्यम है जिससे शान्ति और क्रांति दोनों हो सकती है – -महामंडलेश्वर स्वामी श्री अनंतदेव गिरि महाराज

अभिनंदन नगर के विबोध प्रीस्कूल में हुआ आगमन

782

शिक्षा वह माध्यम है जिससे शान्ति और क्रांति दोनों हो सकती है –

मंदसौर । आरम्भिक शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण करने का सशक्त आधार बनती है । यही शिक्षा समाज में शांति और जरूरत पड़ने पर क्रांति का माध्यम बनती है , ये उद्गार व्यक्त किये महामंडलेश्वर एवं वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के अधिष्ठाता स्वामी श्री अनंत देव गिरि जी महाराज ने ।
आप सोमवार को अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल अवलोकन के बाद संबोधित कर रहे थे ।
स्वामीजी ने कहा वर्तमान में शास्त्रों के साथ शस्त्र ज्ञान भी होना चाहिए ।
बालकों को संस्कार , संस्कृति , अनुशासन के साथ क्रियात्मक गतिविधियों से भी अवगत कराया जाना होगा ।
बालमन की जिज्ञासाओं का उत्तर और समाधान ही उसे निपुणता प्रदान करेगा । स्वामीजी ने विबोध स्कूल अवलोकन में अपने बचपन को भी स्मरण किया और कहा कि अब बच्चों के लिए बहुत साधन और उपकरण हैं पर पहले स्लेट और खड़िया , पेंसिल से टाट पट्टी पर बैठ पढ़ाई होती थी ।

WhatsApp Image 2022 12 12 at 12.51.32 PM 1

आपने अभिभावकों और शिक्षकों से कहा कि पीढ़ी निर्माण में सबसे अहम भूमिका आपकी है , यह दायित्व से निभाएं श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे ।
माता – पिता बच्चों को कम अवस्था में जल्दी स्कूल भेज कर जिम्मेदारी से बच नहीं सकते , उन्हें ध्यान भी देना होगा और वातावरण भी देना होगा ।
विद्यालय प्रबंधन को कहा अच्छा कार्य है , संकल्प , निष्ठा और समर्पण ने इसे करें अवश्य सफलता मिलेगी ।

WhatsApp Image 2022 12 12 at 12.51.32 PM 1

स्वामीजी ने विबोध स्कूल में कक्षाओं को देखा , खिलौने , सिटिंग व्यवस्था , प्रिंसिपल कक्ष , प्रकाश एवं जल व्यवस्था , स्टॉफ , पढ़ाई आदि की रुचिपूर्वक जानकारी प्राप्त की और संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की ।

विबोध स्कूल में अभिभावक श्री श्याम सुंदर चौधरी , समाजसेवी श्री प्रदीप देवड़ा , स्कूल प्रबंधक श्री गौरव सोनी , श्री प्रवीण देवड़ा , श्रीमती नीतू तंवर , श्री अक्षय राजेश देवड़ा सहित अन्य ने स्वागत किया ।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , डायरेक्टर अभिषेक बटवाल , प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल , वैद्य ललित बटवाल , राजेश तिवारी , अरुण गौड़ , अमिष बटवाल एवं गणमान्य जन उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2022 12 12 at 12.51.33 PM

विबोध स्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल एवं प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी श्री अनंतदेव गिरि जी महाराज का सम्मान किया और स्कूल फोल्डर भेंट किया ।