Education Mafia : जिला शिक्षा अधिकारी ने माना, इंदौर में ‘शिक्षा माफिया’ हावी!

बाद में अपनी बात पर गोलमाल जवाब और सफाई देते नजर आए!

1192

Education Mafia : जिला शिक्षा अधिकारी ने माना, इंदौर में ‘शिक्षा माफिया’ हावी!

Indore : शिक्षा माफिया कितने हावी है, ये बात खुद जिला शिक्षा अधिकारी ने ही बताई। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जिला शिक्षा मंगलेश व्यास एक पेरेंट्स से कहते सुनाई दे रहे हैं कि शिक्षा माफिया बहुत बड़े है। उनकी यूनियन बहुत स्ट्रांग है। वे सरकार भी हिला सकते है। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने इस वीडियो पर मीडिया की सफाई दी, पर खुद ही उलझते दिखाई दिए। ये वीडियो बाद में कलेक्टर तक पहुंचा।

 

कलेक्टर जन सुनवाई में जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास का एक वीडियो पहुंचा जिसमें वे कहते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं कि शिक्षा माफिया बहुत बड़े है वे सरकार हिला सकते हैं। इस पर जब मीडिया ने उनसे पक्ष जानना चाहा तो वे गोल माल जवाब देते नजर आए। उन्होंने इस बात को भी माना कि पिछले कई सालों से इंदोर में कोई भी जिला शिक्षा अधिकरी टिक नहीं पाता। कुछ महीनों में उसे हटना पड़ता है। पर, मुझे दो साल हो गए।
मंगलेश व्यास ने कहा कि मुझे लगता है ये वीडियो बहुत पुराना है। मैंने किस संदर्भ में बात कही, ये स्पष्ट नहीं है। शिक्षा माफिया की बात नहीं मानी जाती तो ये सरकार के पास जाते हैं, झूठी शिकायत करते हैं। लेकिन, उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि इंदौर में शिक्षा माफिया नहीं, शिक्षा विभाग हावी है तभी मैं यहाँ दो साल से टिका हूँ।

क्यों हावी है शिक्षा माफिया

पिछले महीने कलेक्टर ने धारा 144 के तहत सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि किसी भी पेरेंट्स को स्कूल की किताबें, ड्रेस और स्कूल से जुडी सामग्री किसी एक दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। इसके बावजूद ये सब रुका नहीं और पेरेंट्स प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के पास स्कूलों की शिकायतें करने पहुँच रहे हैं। कुछ स्कूलों पर इसे लेकर कार्रवाई भी हुई। संभवतः ये वीडियो ऐसे ही किसी पेरेंट्स से बातचीत का है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने कहा कि इंदौर में शिक्षा माफिया बहुत हावी है वो सरकार भी हिला सकते हैं।