Educational Loan seminar: एजुकेशनल लोन पर स्टेट बैंक इंडिया द्वारा राॅयल कालेज में सेमीनार सम्पन्न

418

रतलाम। भविष्य निर्माण की राह आसान करने के उद्देश्य को लेकर,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राॅयल कॉलेज में एजुकेशनल लोन पर सेमीनार का आयोजन किया गया।सेमीनार में मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, औद्योगिक ब्रांच रतलाम के मुख्य प्रबंधक प्रदीप सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी रहें। सेमीनार में अतिथियों का स्वागत राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया एवं डायरेक्टर डाॅक्टर उबेद अफजल ने किया।

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने बताया

विशिष्ट अतिथि विनोद करमचंदानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में बेहतर एवं उच्च शिक्षा हासिल करने की जिजीविशा लगातार बढ़ रही हैं। शासन एवं बैंको की योजनाओं का लाभ लेते हुए मेधावी विद्यार्थी अपने केरियर के नए आयाम छुं रहे हैं।करमचंदानी ने एजुकेशनल लोन के महत्व व उसके उपयोग की सटीकता पर प्रकाश डाला।

ब्रांच मेनेजर सक्सेना ने बताया

सेमीनार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मेनेजर प्रदीप सक्सेना ने बैंक द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा हेतु दिए जाने वाले एजुकेशनल लोन की प्रक्रिया, उस पर लगने वाले मार्जिन एवं ब्याज दरों की विस्तृत जानकारी दी।सक्सेना ने बताया कि 4 लाख रूपए के एजुकेशनल लोन के लिए किसी भी प्रकार की सिक्युरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती हैं तथा उन्होंने यह भी बताया कि एजुकेशनल लोन का भुगतान कोर्स समाप्ति के 1 वर्ष या नौकरी लगने के 6 माह पश्चात जो भी पहले हो किए जाने का प्रावधान हैं।

यह रहें उपस्थित

कार्यक्रम में राॅयल महाविद्यालय के डाॅ.रविन्द्र कौर अरोरा, डाॅ. प्रवीण मंत्री, डाॅ.अमित शर्मा, डाॅ. मनीष सोनी, डाॅ.अजीत प्रसाद चैहान, डाॅ.संदीप सिद्ध आदि उपस्थित रहे।

सेमीनार का संचालन दिनेश राजपुरोहित ने किया।