EE Suspended: वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अशोभनीय भाषा के प्रयोग करने पर रीवा के कार्यपालन यंत्री को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

400
Suspend

EE Suspended: वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अशोभनीय भाषा के प्रयोग करने पर रीवा के कार्यपालन यंत्री को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

रीवा: रीवा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री (EE) टीपी गुर्दवान को संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने सस्पेंड कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 06 09 at 12.02.33

इस संबंध में कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्यपालन यंत्री का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।
EE के उक्त कृत्य के लिए कलेक्टर जिला रीवा द्वारा उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा कमिश्नर को की गई है।

आदेश में कहा गया है कि कार्यपालन यंत्री (EE) का यह कृत्य शासकीय सेवक के लिए या कृत्य पदीय गरिमा के प्रतिकूल है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर अनुशासनहीनता तथा गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

ऐसी स्थिति में कलेक्टर जिला रीवा के प्रस्ताव के अनुक्रम में कमिश्नर रीवा संभाग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रीवा संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री (EE) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला रीवा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।