Effect Due to Block : वडोदरा मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित!

52

Effect Due to Block : वडोदरा मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित!

रेलवे ने विशेष स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की!

Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत आणंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण कार्य के चलते 2 से 30 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गाड़ी संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस अब गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा मार्ग से चलेगी। जबकि, गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस भी इसी प्रकार परिवर्तित होगी।
इसके अलावा इटारसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन के निर्माण के कारण 1 अक्टूबर से 5 नवंबर तक डॉ अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का ठहराव अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए नर्मदापुरम स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल में 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इनमें उधना-छपरा, बान्द्रा टर्मिनस-मालदा टाउन, और बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों का समावेश है। सभी ट्रेनों में एसी, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाए हैं।