Effect of Balipur Dham : बालीपुर धाम का असर, अरुण गोविल को BJP ने टिकट दिया!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : रविवार को दोपहर में बालीपुर धाम में पहुंचे रामायण धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को शाम को भाजपा ने मेरठ से लोकसभा कि टिकट दे दिया। बालीपुर धाम ब्रह्मलीन बाबा गजानंद जी महाराज की तपोभूमि हैं। यहां उनके समय से ही गुरु पूर्णिमा और नवरात्रि में यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भंडारे में तीन लाख से अधिक लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं।
बालीपुर धाम में प्रति दिन किया जाने वाला यज्ञ पिछले कई वर्षो से अनवरत जारी है। संतश्री योगेशजी महाराज और सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में यह परंपरा आजभी कायम है। रामायण धारावाहिक में राम बने अरुण गोविल रविवार को ब्रह्मलीन बाबाजी के 104 वें जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए अपने साथ सीता बनी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बने सुनिल लहरी को भी लेकर आए थे।
अरुण गोविल ने बताया कि उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि भाजपा उन्हें लोकसभा का टिकट दे सकती है, लेकिन बालीपुर धाम की पुण्यधरा का ही प्रताप है कि उनका यहां आना सार्थक हुआ और भाजपा ने उन्हें मेरठ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।