

Effect of Storm in Indore : इंदौर में तेज हवाओं ने मौसम बदला, बिजली गुल, कई पेड़ उखड़े!
Indore : आज दोपहर शहर का मौसम अचानक बदल गया। तेज चली हवा से कई जगह ग्रीन नेट निकल गई। दुकानों के पोस्टर उखड़ गए और करीब 50 पेड़ धराशायी हो गए। लेकिन, इस सबसे किसी को कोई चोट नहीं आई। धूल भरी आंधी से सड़कों पर वाहनों को रुकना पड़ा। चौराहों पर लगे वे शेड हवा में उड़ गए। दोपहर में तेज गर्मी के बाद शाम होते-होते मौसम में बदलाव आ गया। गुरुवार को भी शहर में तेज हवा चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन, दोपहर में तेज धूप होगी।
तेज आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हुई, जिससे चौराहों के सिग्नल बंद हो गए, जिससे जाम लग गया। ट्रैफिक क्लियर करने में ट्रैफिक पुलिस को परेशानी हुई। नगर निगम कंट्रोल रूम के अनुसार 40 से ज्यादा पेड़ गिर गए। जोन-19 के अंतर्गत अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास एक पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया। बिचौली मर्दाना क्षेत्र में भी कई पेड़ गिरे। जूनी इंदौर, सिंधी कालोनी, रणजीत हनुमान मंदिर के आसपास भी कई जगह पेड़ गिरे। इस वजह से जाम भी लगा।
दो उड़ानों को भोपाल भेजा गया
आंधी की वजह से शाम को इंदौर आने वाली दो उड़ाने नहीं उतर सकी। मुुंबई से 5.40 बजे इंदौर आने वाली उडा़न और बैंगलुरु से इंदौर आने वाली उड़ानों को भोपाल डायवर्ट किया गया। मौसम की वजह से दोनों विमानों को इंदौर में उतरने की अनुमति नहीं मिली। तेज हवा के कारण रन-वे भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में विमानों को भोपाल भेजा गया।
चौराहों पर लगे शेड हवा में उड़े
तेज हवा में उड़े विवादास्पद शेड को वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए नाम पर चौराहों पर लगाया गया था। इनकी मजबूती को लेकर सवाल भी उठे। इन शेड की क्वालिटी घटिया थी, इसलिए वे आंधी में टिक नहीं पाए और उड़ने लगे। इन शेड के अधिकारियों ने स्ट्रक्चर की जांच की बात भी कही थी। इन शेड पर लगे विज्ञापनों के चलते विरोध भी हुआ। विवाद के बाद कई शेड से विज्ञापन हटाए भी गए थे।
कई इलाकों में बिजली गुल
तेज आंधी से शहर के बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई। राजमोहल्ला से राजवाड़ा, राजेंद्र नगर से भंवरकुआं, किला मैदान से खंडवा रोड और बायपास से लेकर रिंग रोड व उज्जैन रोड तक तमाम क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। 35 फीडरों पर आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। राजवाड़ा, राज मोहल्ला, संगम नगर, सुदामा नगर क्षेत्र व रिंग रोड के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित थी। शहर का पश्चिम डिवीजन ज्यादा प्रभावित रहा। ज्यादातर हिस्सों में तेज हवा से बिजली लाइन पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग गिरे और कई जगह पेड़ की शाखाएं भी इन लाइनों पर गिरी। इससे आपूर्ति बाधित हुई, जो रात 9 बजे तक सुधरी।